इंदौर में 21 से 40 साल के लोगों पर कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे ज्यादा मार

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:27 IST2020-11-02T20:27:33+5:302020-11-02T20:27:33+5:30

21 to 40-year-olds killed the most in corona virus infection in Indore | इंदौर में 21 से 40 साल के लोगों पर कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे ज्यादा मार

इंदौर में 21 से 40 साल के लोगों पर कोरोना वायरस संक्रमण की सबसे ज्यादा मार

इंदौर, दो नवंबर मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले इंदौर में 21 से 40 साल के लोगों को संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इस आयु वर्ग के मरीजों में कॉलेज के विद्यार्थी और कामकाजी लोग शामिल हैं।

सरकारी अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले में 24 मार्च से लेकर 31 अक्टूबर तक महामारी के कुल 34,119 मामले सामने आए। इनमें 21-40 आयु वर्ग के मरीजों की तादाद सर्वाधिक 12,866 थी।

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में कोविड-19 के हर 100 मरीजों में से करीब 38 रोगी 21 से 40 साल के थे।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की स्क्रीनिंग टीम के प्रभारी अनिल डोंगरे ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "जाहिर तौर पर 21 से 40 साल के लोग अन्य आयु वर्गों के व्यक्तियों के मुकाबले घर से ज्यादा समय के लिए बाहर रहते हुए बड़ा सामाजिक मेल-जोल रखते हैं।

उन्होंने बताया, "यह भी देखा गया है कि युवा तबके के ज्यादातर लोग महामारी के खतरे को हल्के में लेते हुए सार्वजनिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने में लापरवाही बरतते हैं। इस कारण भी इस तबके में संक्रमण दर अपेक्षाकृत ज्यादा है।"

हालांकि, डोंगरे ने बताया कि बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण 21 से 40 साल के लोग इलाज के बाद महामारी से जल्दी उबर जाते हैं और इनकी मृत्यु दर अन्य आयु वर्गों के मरीजों के मुकाबले बेहद कम है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में महामारी के कुल मरीजों में 41 से 60 साल के 11,600 (करीब 34 प्रतिशत), 61 से 80 साल के 5,175 (करीब 15 प्रतिशत) और 20 साल तक की उम्र वाले 4,088 (करीब 12 फीसद) मरीज शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में 81 से 100 साल के बीच के 390 बुजुर्ग (1.14 फीसद) भी महामारी की चपेट में आए।

गौरतलब है कि जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब काफी धीमी पड़ चुकी है।

Web Title: 21 to 40-year-olds killed the most in corona virus infection in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे