"2019 का लोकसभा चुनाव सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया", बोले सत्यपाल मलिक, कहा- अगर जांच हुई होती तो राजनाथ सिंह को देना पड़ता इस्तीफा

By भाषा | Published: May 22, 2023 07:34 AM2023-05-22T07:34:50+5:302023-05-22T07:51:34+5:30

पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा है कि ‘‘वे अपने मुख्यमंत्रियों के जरिए लूटते हैं और इसे अडानी को देते हैं तथा वह कारोबार करते हैं...।’’

2019 Lok Sabha elections fought dead bodies soldiers said Satyapal Malik Rajnath Singh would have had to resign inquiry | "2019 का लोकसभा चुनाव सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया", बोले सत्यपाल मलिक, कहा- अगर जांच हुई होती तो राजनाथ सिंह को देना पड़ता इस्तीफा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया है। यही नहीं उनका यह भी कहना है कि अगर पुलवामा हमले की जांच होती तो राजनाथ सिंह को उस समय इस्तीफा देना पड़ सकता था।

जयपुर:  जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमला मामले में रविवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव ‘‘सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया’’ और अगर इस मामले में जांच होती तो तत्कालीन गृह मंत्री को इस्तीफा देना पड़ता। मलिक ने दावा किया कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सूचित किया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘‘चुप रहने’’ के लिए कहा था। 

सत्यपाल मलिक ने लगाया बड़ा आरोप

मलिक ने अलवर जिले के बानसूर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ (2019 का लोकसभा) चुनाव हमारे सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया था और कोई जांच नहीं हुई थी। अगर जांच होती तो तत्कालीन गृहमंत्री (राजनाथ सिंह) को इस्तीफ देना पड़ता। कई अधिकारी जेल में होते और एक बड़ा विवाद पैदा हो जाता। इन लोगों (सरकार) ने जांच नहीं कराई।’’ 

पूर्व राज्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और केंद्र के तीन कृषि कानूनों (अब निरस्त) के विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया था। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। 

खुद पर सीबीआई जांच और अडानी के मुद्दे पर क्या बोले मलिक

इस पर मलिक ने आगे कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में अपनी शूटिंग कर रहे थे। जब वह वहां से बाहर आए तो मुझे फोन आया, मैंने उनसे कहा कि हमारे सैनिक मारे गए हैं और वे हमारी गलती से मारे गए हैं, इसलिए उन्होंने मुझे चुप रहने के लिए कहा और इस विषय पर बात नहीं करने को कहा।” 

जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहने के दौरान दो फाइल को मंजूरी देने के लिए रिश्वत के रूप में 300 करोड़ रुपये की पेशकश के अपने दावे के संबंध में उन्हें हाल में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच का सामना करना पड़ा है। उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इनके साथ के लोग (गौतम) अडानी हैं, इन्होंने तीन साल में इतनी दौलत जमा कर ली कि देश के सबसे अमीर व्यक्ति हो गए।’’ उन्होंने लोगों से सवाल किया कि ‘‘आप में से किसी की दौलत बढ़ी हो तो मुझे बताइए।’’ 

सीएम से पैसा लूटकर कारोबार के लिए अडानी को देते है पैसा- मलिक

मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘संसद में जब (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी ने पूछा कि उन्हें (अडानी को) मिले ये 20 हजार करोड़ रुपए कहां से आए, तो प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाये।’’ मलिक ने कहा, ‘‘वे अपने मुख्यमंत्रियों के जरिए लूटते हैं और इसे अडानी को देते हैं तथा वह कारोबार करते हैं...।’’ 

अपनी नाक के नीचे कराते है भ्रष्टाचार, पीएम की भी होती है हिस्सेदारी-सत्यपाल मलिक

मलिक ने दावा किया, ‘‘जब मैं गोवा का राज्यपाल था तो मैंने मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार की शिकायत प्रधानमंत्री से की और नतीजा ये निकला की मुझे हटा दिया और उन्हें (गोवा के मुख्यमंत्री को) नहीं हटाया गया। इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि ये अपनी नाक के नीचे भ्रष्टाचार कराते हैं और उसमें इनकी हिस्सेदारी होती है, तथा पूरी रकम अडानी को जाती है।’’ उन्होंने लोगों से सरकार बदलने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘जनता ही इस सरकार को हटा सकती है, मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस बार चूके तो इसके बाद आपको वोट देने का मौका नहीं मिलेगा।’’ 
 

Web Title: 2019 Lok Sabha elections fought dead bodies soldiers said Satyapal Malik Rajnath Singh would have had to resign inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे