2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी ने कश्मीरी बैचमेट अतहर खान से कोर्ट में की शादी
By भाषा | Updated: April 10, 2018 17:27 IST2018-04-10T17:26:44+5:302018-04-10T17:27:26+5:30
टीना डाबी ने 2015 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था , जबकि अतहर ने इसी परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया था।

pic courtesy: Twitter
श्रीनगर , 9 अप्रैल: आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने अपने कश्मीरी बैचमेट अतहर आमिरुल शफी खान से शादी कर ली। टीना डाबी ने 2015 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था , जबकि अतहर ने इसी परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया था। दोनों युवा आईएएस अधिकारियों ने सोमवार को पहलगाम शहर में एक समारोह में शादी कर ली। यह जानकारी ट्विटर पर खुद टीना ने शेयर की है।
Court Marriage at Jaipur pic.twitter.com/caVRz4s7X8
— Tina Dabi (@dabi_tina) April 9, 2018
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान दोनों एक - दूसरे के करीब आए थे। एक साल पहले जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी , तब दोनों के बीच की नजदीकियां सुर्खियों में आयी थीं। इस बार भी दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं , जो काफी शेयर की गईं। यहां तक कि उनकी शादी के निमंत्रण कार्ड की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये जा रहे हैं।
दोनों के परिवार वाले और दोस्त विवाह समारोह में शामिल हुये। शादी का आयोजन दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में एक होटल में किया गया। खान अनंतनाग के मट्टन क्षेत्र के देवीपोरा गांव के रहने वाले हैं , जबकि डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं।