बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो महिला पहलवानों से मांगे फोटो, ऑडियो और वीडियो सबूत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 11, 2023 10:00 IST2023-06-11T08:39:01+5:302023-06-11T10:00:16+5:30

दिल्ली पुलिस ने कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 महिला पहलवान छेड़छाड़ के सबूत के तौर पर फोटो, ऑडियो और वीडियो मांगा है।

2 women wrestlers submitted photo, audio and video evidence against Brij Bhushan to Delhi Police | बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो महिला पहलवानों से मांगे फोटो, ऑडियो और वीडियो सबूत

बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो महिला पहलवानों से मांगे फोटो, ऑडियो और वीडियो सबूत

Highlightsबृजभूषण सिंह के खिलाफ 2 महिला पहलवान दिल्ली पुलिस की मांग पर देंगी छेड़छाड़ का सबूत इन्हीं दोनों पहलवानों ने बृजभूषण पर स्तन छुने और पेट पर भी हाथ फेरने का आरोप लगाया हैमहिला पहलवान बृजभूषणसे संबंधित फोटो, ऑडियो और वीडियो दिल्ली पुलिस को देंगी

दिल्ली: कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 2 महिला पहलवान छेड़छाड़ के सबूत के तौर पर फोटो, ऑडियो और वीडियो सबूत पेश करने के लिए कहा है। खबरों के अनुसार इन दोनों महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप लगाया था कि उन्होंने पहलवानों की सांस के पैटर्न को परखने के लिए स्तन को छुआ और पेट पर भी हाथ फेरा।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक महिला पहलवानों द्वारा दिये गये सबूत में वो फोटो भी शामिल होगी, जिसमें बृजभूषण एक महिला पहलवान को "गले लगा" रहे हैं। इसके अलावा बृजभूषण से संबंधित ऑडियो और वीडियो होंगे, जिनकी जांच दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी।

बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि बृजभूषण के सरकारी आवास 21, अशोक रोड, जिसमें उन्होंने कुश्ती संघ का दफ्तर भी बनाया था। वहां पर कथित तौर से साल 2016 से 2019 के बीच कथित रूप से यौन उत्पीड़न की घटनाएं हुईं।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच जून को महिला पहलवानों को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत अलग से नोटिस जारी किया गया और उन्हें जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया। इस संबंध में एक पहलवान ने पुष्टि करते हुए बताया कि  “हमारे पास जो भी सबूत हैं बृजभूषण के खिलाफ, हम उन्हें दिल्ली पुलिस को मुहैया कराएंगे।”

खबरों के अनुसार एक महिला पहलवान और उसके रिश्तेदार ने बृजभूषण सिंह से खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें सिंह द्वारा कथित रूप से धमकी भरी कॉल की गई थी। पुलिस ने महिला पहलवान और उसके रिश्तेदार से अलग-अलग धमकी भरे कॉल का सबूत पेश करने के लिए कहा है।

दोनों महिला पहलवानों ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि बृजभूषण सिंह ने कथित तौर पर उनके सांस लेने के पैटर्न की जांच करने के बहाने अनुचित तरीके से हुआ और यौन शोषण का प्रयास किया। शिकायकर्ता एक पहलवान ने बृभूषण सिंह पर आरोप लगाया कि साल 2016 में एक विदेशी टूर्नामेंट के दौरान एक टेबल पर शामिल होने के लिए कहने के बाद उन्होंने इपने सरकारी आवास पर उसके स्तन और पेट को छूआ।

वहीं दूसरी महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि साल 2018 में वार्म-अप के दौरान बृजभूषण सिंह ने उसकी सहमति के बगैर उसकी जर्सी उपर उठा दी और यह कहते हुए उसके स्तन और पेट को छू लिया कि वह उसके सांस लेने के पैटर्न की जांच कर रहे हैं। वहीं दूसरी घटना भी उनके आवास स्थित कुश्ती संघ के दफ्तर में हुई, जब उन्होंने कथित तौर पर वहां मौजूद अन्य लोगों को जाने के लिए कहा और उसके बाद उन्होंने कथित तौर पर महिला पहलवान को अपने पास खींच लिया और उसे जबरन छूने की कोशिश की।

Web Title: 2 women wrestlers submitted photo, audio and video evidence against Brij Bhushan to Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे