देखें वीडियो: मंच पर ही भिड़ गई बीजेपी की 2 महिला नेता- हुईं हाथापाई, दावा-एक दूसरे को जड़ा गया थप्पड़

By आजाद खान | Updated: December 25, 2022 16:16 IST2022-12-25T15:56:56+5:302022-12-25T16:16:23+5:30

बताया जा रहा है कि यह घटना बहुत पहले ही घटी है जिसका वीडियो अब जाकर वायरल हो रहा है। ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा में अनुशासन को लेकर सवाल उठ रहे है।

2 women bjp leader chandraprabha tiwari neelam choubey fight on stage in mp panna district | देखें वीडियो: मंच पर ही भिड़ गई बीजेपी की 2 महिला नेता- हुईं हाथापाई, दावा-एक दूसरे को जड़ा गया थप्पड़

फोटो सोर्स: Twitter @Ritvip1987

Highlightsमंच पर ही बीजेपी के महिला नेताओं की भिड़ने की खबर सामने आई है। दावा है कि सीट को लेकर छिड़े विवाद में हाथापाई भी हुई है। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने दोनों नेताओं को समझाया और मामले को शांत कराया है।

भोपाल: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष को थप्पड़ जड़ दिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रप्रभा तिवारी को थप्पड़ मारते हुए देखा गया है। 

हालांकि वहां मौजूद अन्य सदस्य ने दोनों को रोका और आपस न भिड़ जाए इसके लिए दोनों को समझाया और बुझाया भी गया है। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया है जो अब वायरल हो रहा है। 

क्या दिखा वीडियो में 

पन्ना जिले के इस वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि पन्ना के वार्ड 22 से पूर्व पार्षद चंद्रप्रभा तिवारी का जिला महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नीलम चौबे के साथ तीखी बहस हो गई थी। ऐसे में दोनों की बीच बातचीत हाथापाई तक पहुंच गई और इसके बाद चंद्रप्रभा तिवारी ने नीलम चौबे को थप्पड़ जड़ दिया। 

ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा यह भी दावा किया गया है कि नीलम चौबे ने भी चंद्रप्रभा तिवारी पर पलटवार करते हुए उन्हें भी थप्पड़ मारा है। इस घटना के बाद वहां मौजूद अन्य लोग और सदस्य ने दोनों को रोका और उनकी बीच झगड़ा न हो, इसके लिए उन्हें समझाबुझा कर उनके सीट पर बैठा दिया। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पन्ना के तलैया फील्ड में 25वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया था जिसमें चंद्रप्रभा तिवारी और नीलम चौबे भी हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी। 

ऐसे में यह दावा किया जा रहा है कि बैठने की सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि यह हाथापाई तक पहुंच गया था। आरोप है कि चंद्रप्रभा तिवारी ने नीलम चौबे को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बदले में नीलम चौबे ने भी थप्पड़ मारा था। 

वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो अब जाकर वायरल हो रहा है। ऐसे में वीडियो के आधार पर अब भाजपा के अनुशासन पर सवाल भी उठ रहा है। 

Web Title: 2 women bjp leader chandraprabha tiwari neelam choubey fight on stage in mp panna district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे