कश्मीर: आतंकियों पर शिकंजा, सुरक्षाबलों ने कुलगाम में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

By रुस्तम राणा | Published: December 16, 2021 08:18 AM2021-12-16T08:18:49+5:302021-12-16T08:18:49+5:30

कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में गुरुबार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक अभी आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी है।

2 terrorists killed in Kulgam encounter, operations still underway | कश्मीर: आतंकियों पर शिकंजा, सुरक्षाबलों ने कुलगाम में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में गुरुबार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपिछले 24 घंटों में 3 आतंकियों को किया जा चुका है ढेरसेना ने बुधवार को कुख्यात आतंकी फ़िरोज़ अहमद डार को मार गिराया था

कश्मीर: कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में गुरुबार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया गया है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक अभी आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने पुलवामा में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी की पहचान फ़िरोज़ अहमद डार के रूप में हुई थी जो श्रेणी ए का आतंकवादी था और साल 2018 में शोपियां के ज़ैनपोरा में हुए हमले सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल था। डार साल 2017 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था।  

इसके अलावा मारा गया आतंकवादी डार फरवरी 2019 में एक लड़की इशरत मुनीर की हत्या में भी शामिल था। बुधवार को कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि "डार एक गैर-स्थानीय मजदूर, पंजाब के फाज़िला निवासी चरणजीत की हत्या में शामिल था, और अक्टूबर 2019 में शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके में एक वाहन में सेब को लोड कर रहे मजदूरों पर भी उसने हमला किया था। पुलिस के मुताबिक उसने स्थानीय भोले-भाले युवाओं को टेरर एक्टिविटी में रिक्रूट करने पर अहम भूमिका भी निभाई थी।

वहीं चिनार के GOC लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि कश्मीर में जब किसी सुरक्षाकर्मी और युवा की मृत्यु होती है तो उससे सिर्फ़ हमारे देश के दुश्मन खुश होते हैं। उसमें एक बड़ा तबका है 'वाइट कॉलर आतंकी' सफेदपोश दहशतगर्द, ये हमारे समाज के सबसे खतरनाक हिस्सा है। ये बच्चों को चुनते हैं। ये उनमें से कुछ बच्चों को उकसाते हैं और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए कहते हैं। जब वह आतंकी आम इंसान की ज़िंदगी लेता है और जब उसकी खुद की मौत होती है तो सबसे ज़्यादा खुशी 'वाइट कॉलर आतंकी' को होती है।

Web Title: 2 terrorists killed in Kulgam encounter, operations still underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे