2-जी मामला: केरल कांग्रेस ने पूर्व कैग विनोद राय को बताया बीजेपी का "एजेंट"

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 21, 2017 20:20 IST2017-12-21T20:16:18+5:302017-12-21T20:20:25+5:30

गुरुवार (21 दिसंबर) को सीबीआई अदालत ने 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन के सभी आरोपियों को बाइज्जत बरी कर दिया।

2-G Scam: Kerala Congress Said Vinod Rai is Agent of BJP | 2-जी मामला: केरल कांग्रेस ने पूर्व कैग विनोद राय को बताया बीजेपी का "एजेंट"

2-जी मामला: केरल कांग्रेस ने पूर्व कैग विनोद राय को बताया बीजेपी का "एजेंट"

केरल कांग्रेस अध्यक्ष एमएम हसन ने देश के पूर्व नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (कैग) विनोद राय को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बताया और राय व पार्टी को 2जी मामले में बरी किए गए सभी आरोपियों से माफी मांगने के लिए कहा। हसन ने कहा, "आरोपियों के बरी होने से यह स्पष्ट हो गया है कि यह और कुछ नहीं, बस राजनीति से प्रेरित मामला था और तब कैग रहे राय ने काल्पनिक रूप से 1.76 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही थी।" उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश से यह भी साबित हुआ कि राय भारतीय जनता पार्टी के एजेंट हैं। गुरुवार (21 दिसंबर) को सीबीआई विशेष अदालत ने डीएमके नेता कनिमोई और ए राजा समेत सभी 14 आरोपियों को बरी कर दिया। अदालत का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने विनोद राय से माफी मांगने की मांग की।

हसन ने कहा, "यह काल्पनिक मामला था, जिसका भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले जमकर प्रयोग किया और सत्ता पर आसीन हो गई। अब भाजपा और राय को माफी मांगनी चाहिए।" कैग का पद संभालने से पहले विनोद राय केरल के वित्त सचिव रहे थे और राज्य में नौकरशाह के तौर पर उन्होंने कई वर्षो तक विभिन्न पदों को संभाला था। उल्लेखनीय है कि विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर 2जी मामलों में बरी कर दिया।

Web Title: 2-G Scam: Kerala Congress Said Vinod Rai is Agent of BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे