लाइव न्यूज़ :

"वे पति-पत्नी आज भी जिंदा हैं, लेकिन कोई मानता नहीं"

By बलवंत तक्षक | Updated: December 19, 2018 12:03 IST

 यह मामला अमर सिंह और उनकी पत्नी शीला कौर से जुड़ा है. उनकी शादी 1982 में हुई थी. लेकिन अब लोग उन्हें मरा हुआ मानते हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे1984 के सिख दंगों में मुआवजे के लिए मृतकों की सूची में जुड़वा दिया था परिजनों ने उनका नामहैरानी इस बात को लेकर थी कि उनके परिजनों ने उन्हें मृत घोषित करवा दिया था. यहां तक कि जयपुर में रह रही उसकी छोटी बहन बलजीत कौर का नाम भी मृतकों की सूची में शामिल करा दिया था. 

उनका नाम 1984 के सिख दंगों के मृतकों की सूची में शामिल था, लेकिन वे 34 साल बाद आज भी जिंदा हैं. उनकी बदकिस्मती देखिये कि अपने जिंदा होना का प्रमाण वे खुद हैं, लेकिन कोई उन्हें जिंदा मानता नहीं. न केवल जिंदा होने का प्रमाण लेकर वे बरसों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, बल्कि अब उन्हें अपनी जान का भी खतरा है. मुआवजा हासिल करने के लिए किसी और ने नहीं, उनके ही परिजनों ने यह साजिश रची थी.

 यह मामला अमर सिंह और उनकी पत्नी शीला कौर से जुड़ा है. उनकी शादी 1982 में हुई थी. दो साल बाद सिख दंगों के दौरान अमर सिंह अपनी पत्नी के साथ जोधपुर चला गया. तब उसकी बहन को बच्चा होने वाला था, इसलिए दोनों पति-पत्नी मदद के इरादे से दिल्ली में सुल्तानपुरी से जोधपुर पहुंच गए और डेढ़ महीने तक वहां रहे.

अमर सिंह के माता-पिता तब हरियाणा में रेवाड़ी में रहते थे. सिख दंगों के बाद अमर सिंह ने केश कटवा लिए और पत्नी को साड़ी पहना कर ट्रेन से रेवाड़ी आ गए. दंगों के बाद जब पति-पत्नी दिल्ली आए तो सुल्तानपुरी के लोग उन्हें जिंदा देख कर हैरान रह गए.

हैरानी इस बात को लेकर थी कि उनके परिजनों ने उन्हें मृत घोषित करवा दिया था. यहां तक कि जयपुर में रह रही उसकी छोटी बहन बलजीत कौर का नाम भी मृतकों की सूची में शामिल करा दिया था.

परिजनों पर उनका आरोप है कि मुआवजा राशि हड़पने के लिए उन्हें मृत घोषित करवाया गया. अमर सिंह इस समय 73 साल के हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ आज भी रेवाड़ी में किराये के मकान में रहते हैं और मजदूरी कर परिवार का गुजारा चला रहे हैं.

सीबीआई से शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई

अमर सिंह ने अपने साथ हुई नाइंसाफी की शिकायत सीबीआई और रेवाड़ी पुलिस से भी की, लेकिन कहीं उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. मुआवजे के तौर पर उनकी मौत के बदले मिले लाखों रुपए डाकार जाने वाले वही लोग सरकार की तरफ फ्लैटों में आज उनके वही परिजन रह रहे हैं, जिन्होंने उन्हें जिंदा होते हुए भी की सूची में शामिल करवा दिया था.

अमर सिंह का कहना है कि उसके परिवार को जान का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि झूठ का राज खुलने से वे लोग इस समय उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं.

टॅग्स :1984 सिख विरोधी दंगेसिख
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

भारतPublic holiday in Delhi: शहीदी दिवस के मौके पर आज दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या खुला क्या बंद रहेगा

भारतपाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे गई पंजाबी महिला लापता, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

विश्वखालिस्तान विरोधी सिख सुखी चहल की मौत, यूएस में रहस्यमय तरीके से मौत पर उठे सवाल

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत