देहरादून, 18 दिसंबर वर्ष 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान पर भारत की जीत की प्रतीक विजय मशाल शुक्रवार को देहरादून पहुंची।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर 16 दिसंबर को विजय मशाल प्रज्ज्वलित की थी।
विजय मशाल को क्लेमेंट टाउन मिलिटरी स्टेशन लाया गया, जहां युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले बहादुर जवानों और "वीर नारी" (युद्ध विधवाओं) के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद "स्वर्णिम विजय मशाल" को अंबाला ले जाया जाएगा, जहाँ इसी तरह के समारोह आयोजित किए जाने हैं।
विजय मशाल को अंबाला से जम्मू ले जाया जाना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।