केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,970 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:27 IST2021-03-16T20:27:33+5:302021-03-16T20:27:33+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,970 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 16 मार्च केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,970 नए मामले सामने आए, 2,884 मरीज ठीक हो गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 26,127 रह गई।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में दक्षिण अफ्रीका से लौटा एक व्यक्ति भी शामिल है।
उन्होंने कन्नूर में संवाददाताओं से कहा कि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,94,643 हो गए हैं और अब तक 10,63,444 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 4,422 पर पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य में 14 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।