महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,948 नए मामले, 27 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:47 IST2021-02-01T20:47:16+5:302021-02-01T20:47:16+5:30

1,948 new cases of corona virus infection in Maharashtra, 27 patients died | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,948 नए मामले, 27 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,948 नए मामले, 27 मरीजों की मौत

मुंबई, एक फरवरी महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,948 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,28,347 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 के 27 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 51,109 हो गई।

बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को 3,289 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक 19,32,294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 43,701 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसके मुताबिक, राज्य में सर्वाधिक 328 नए मामले मुंबई में सामने आए और इसके साथ ही महानगर में अब तक संक्रमण के 3,09,303 मामने सामने आ चुके हैं।

वहीं, मुंबई में नौ मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,361 हो गई।

बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र में फिलहाल 1,92,382 लोग गृह पृथक-वास में हैं।

राज्य में सोमवार को 39,055 नमूनों की जांच के बाद राज्य में अब तक 1,46,56,223 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,948 new cases of corona virus infection in Maharashtra, 27 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे