कपड़ा इकाई में काम करने को मजबूर 19 महिलाओं को मुक्त कराया गया

By भाषा | Updated: April 18, 2021 18:36 IST2021-04-18T18:36:09+5:302021-04-18T18:36:09+5:30

19 women forced to work in textile unit freed | कपड़ा इकाई में काम करने को मजबूर 19 महिलाओं को मुक्त कराया गया

कपड़ा इकाई में काम करने को मजबूर 19 महिलाओं को मुक्त कराया गया

कोयंबटूर, 18 अप्रैल तिरुपुर की एक कपड़ा इकाई में अपनी इच्छा के खिलाफ काम करने को मजबूर ओडिशा के रायगढ़ जिले से संबंध रखने वाली 19 महिलाओं को रविवार को मुक्त करा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि महिलाओं को पिछले साल दिसंबर में इकाई में लाया गया था और बिना किसी वित्तीय लाभ के पिछले तीन महीने से उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

पुलिस ने कहा कि वे अपने घर वापस जाना चाहती थीं, लेकिन नियोक्ता ने उन्हें एक महीने और काम करने को मजबूर किया, जिसके बाद उनमें से कुछ कामगारों ने अपने-अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि परिजनों ने ओडिशा सरकार को इसकी जानकारी दी, जिसने तिरुपुर जिला प्रशासन से इस बारे में बात की। तिरुपुर जिला प्रशासन राजस्व, पुलिस, समाज कल्याण और श्रम विभागों के अधिकारियों को मामले की जांच करने का आदेश दिया।

पुलिस ने कहा कि इसके बाद सभी 19 महिलाओं को मुक्त करा लिया गया। इकाई के मालिक से पूछताछ जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19 women forced to work in textile unit freed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे