गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 19 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: January 2, 2021 10:35 IST2021-01-02T10:35:38+5:302021-01-02T10:35:38+5:30

19 new cases of Kovid-19 came to light in Gautam Buddha Nagar | गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 19 नये मामले सामने आये

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 19 नये मामले सामने आये

नोएडा, दो जनवरी जनपद गौतम बुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोविड-19 के 19 नये मामले सामने आये। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अति संवेदनशील निषिद्ध क्षेत्र को खत्म कर दिया है। अब यहां पर सिर्फ ए श्रेणी के 86 निषिद्ध क्षेत्र बचे हैं। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीज पाए गए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 34 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 386 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,516 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 24,992 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 90 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक 6,28,656 लोगों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए लिये गए हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग आज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19 new cases of Kovid-19 came to light in Gautam Buddha Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे