कोविड-19 से कर्नाटक में 19 और आंध्र में 10 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: September 3, 2021 21:43 IST2021-09-03T21:43:33+5:302021-09-03T21:43:33+5:30

कोविड-19 से कर्नाटक में 19 और आंध्र में 10 और मरीजों की मौत
कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 से 19 मरीजों की मौत हो गई, वहीं पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में महामारी के कारण 10 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, कर्नाटक में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,220 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 29,53,064 हो गए। बुलेटिन के अनुसार, 19 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 37,380 पर पहुंच गई। राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 28,97,254 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 18,404 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश में, शुक्रवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,520 नए मामले सामने आए जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 220 अधिक हो गई। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में महामारी से 10 और लोगों की मौत हो गई। आंध्र में अब तक कुल 20,18,200 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, 13,887 मरीजों की मौत हो चुकि है और 19,89,391 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। अभी 14,922 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।