भारत में कोविड-19 के 18,732 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 1,01,87,850 हुए

By भाषा | Updated: December 27, 2020 10:38 IST2020-12-27T10:38:40+5:302020-12-27T10:38:40+5:30

18,732 new cases of Kovid-19 in India, total infection cases are 1,01,87,850 | भारत में कोविड-19 के 18,732 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 1,01,87,850 हुए

भारत में कोविड-19 के 18,732 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 1,01,87,850 हुए

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,732 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,87,850 हो गए हैं। इसके साथ ही अब तक 97,61,538 लोगों के ठीक होने से राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 279 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,622 हो गई है।

देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,78,690 है, जो कुल मामलों का 2.73 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 26 दिसंबर तक देशभर में 16,81,02,657 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें शनिवार को हुई 9,43,368 जांच भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18,732 new cases of Kovid-19 in India, total infection cases are 1,01,87,850

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे