आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 18,561 नए मामले, 109 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 17, 2021 19:36 IST2021-05-17T19:36:04+5:302021-05-17T19:36:04+5:30

18,561 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 109 dead | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 18,561 नए मामले, 109 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 18,561 नए मामले, 109 लोगों की मौत

अमरावती, 17 मई आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,561 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की वजह से 109 लोगों की मौत हो गई।

ताजा बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह नौ बजे तक 17,334 मरीज राज्य में संक्रमण मुक्त हुए। वहीं संक्रमण दर आठ फीसदी है।

बुलेटिन के अनुसार कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12,33,017 हो गई। वहीं राज्य में स्वस्थ होने की दर 84.66 फीसदी और मृत्यु दर 0.65 फीसदी है। यहां फिलहाल 2,11,554 मरीजों का उपचार चल रहा है।

संक्रमण के कुल मामलों के संबंध में आंध्र प्रदेश पूरे देश में छठे स्थान पर है। वहीं उपचाराधीन मरीजों के मामले में वह चौथे स्थान पर है और मृत्यु दर के मामले में 18वें स्थान पर है।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 3,152 नए मामले पूर्वी गोदावरी जिले से सामने आए हैं। इसके बाद विशाखापत्तनम से 2,098 और अनंतपुरामु से 2,094 मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18,561 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 109 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे