मिजोरम में कोविड-19 के 184 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 9,252 पहुंची
By भाषा | Updated: May 19, 2021 12:15 IST2021-05-19T12:15:17+5:302021-05-19T12:15:17+5:30

मिजोरम में कोविड-19 के 184 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 9,252 पहुंची
आइजोल, 19 मई मिजोरम में बुधवार को कोविड-19 के 184 नए मामले आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,252 हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि 184 नए मामलों में से 82 में संक्रमण की पुष्टि आरटी-पीसीआर जांच से हुई, वहीं चार रोगियों में ट्रूनेट जांच से इसकी पुष्टि हुई। 98 रोगियों में संक्रमण का पता रैपिड एंटीजन जांच से चला।
उन्होंने कहा कि 10 महीने के एक बच्चे समेत 41 बच्चों में भी संक्रमण का पता चला है।
अधिकारी के अनुसार, नए रोगियों में 68 में कोविड-19 के लक्षण हैं, वहीं बाकी 116 संक्रमितों में लक्षण नहीं हैं।
मिजोरम में मंगलवार को 239 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे और अब तक 7,094 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।