तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले, 32 और मरीजों की मौत

By भाषा | Published: August 17, 2021 08:46 PM2021-08-17T20:46:34+5:302021-08-17T20:46:34+5:30

1,804 new cases of corona virus infection surfaced in Tamil Nadu, 32 more patients died | तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले, 32 और मरीजों की मौत

तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले, 32 और मरीजों की मौत

तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25,92,436 हो गए। एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार इसके साथ ही महामारी से 32 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 34,579 पर पहुंच गई। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1917 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जो सामने आये नये मामले से अधिक हैं। राज्य में अब तक 25,37,632 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी कोविड-19 के 20,225 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले एक दिन में कुल 1,50,724 नमूनों की जांच की गई। बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 4,01,08,888 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक चेन्नई में 209, कोयंबटूर में 206, इरोड में 167, तंजावूर में 121, सलेम में 11 और चंगलपेट में 110 नये मामले सामने आये। राज्य के 24 जिलों में दहाई अंक में नये मामले सामने आये जबकि 21 जिलों में किसी की इस संक्रमण से मौत नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,804 new cases of corona virus infection surfaced in Tamil Nadu, 32 more patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे