चक्कर व मिचली के लक्षण के बाद 18 लोग बेहोश; कुछ देर बाद स्वस्थ

By भाषा | Updated: December 5, 2020 22:36 IST2020-12-05T22:36:21+5:302020-12-05T22:36:21+5:30

18 people unconscious after symptoms of dizziness and nausea; After some time healthy | चक्कर व मिचली के लक्षण के बाद 18 लोग बेहोश; कुछ देर बाद स्वस्थ

चक्कर व मिचली के लक्षण के बाद 18 लोग बेहोश; कुछ देर बाद स्वस्थ

अमरावती, पांच दिसंबर आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में शनिवार को चक्कर और मिचली के लक्षणों के बाद बच्चों सहित कुल 18 लोग अचानक बेहोश हो गए। हालांकि कुछ ही मिनट बाद वे सभी सामान्य हो गए।

लेकिन वन-टाउन क्षेत्र की इस घटना के बाद कोई रहस्यमय बीमारी फैलने की बात से लोगों में दहशत पैदा हो गयी।

उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) ए के के श्रीनिवास ने स्थिति का जायजा लेने के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल का दौरा किया। वह एलुरु का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने कहा कि सब कुछ सामान्य है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

श्रीनिवास ने कहा कि रक्त के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है ताकि बीमारी के कारण का पता लगाया जा सके।

पश्चिम गोदावरी के संयुक्त जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि पीड़ितों का सीटी स्कैन भी कराया गया है और सब कुछ सामान्य मिला।

उन्होंने कहा कि यह वायरल संक्रमण का मामला हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18 people unconscious after symptoms of dizziness and nausea; After some time healthy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे