दिल्ली में 1,797 अवैध कॉलोनियां, 7 लाख लोगों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, 79 गांवों का होगा शहरीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2019 20:27 IST2019-11-20T20:22:56+5:302019-11-20T20:27:00+5:30

एलजी अनिल बैजल ने कहा कि 79 गांवों के शहरीकरण को मंजूरी दी गई है ताकि अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को स्वामित्व अधिकार प्रदान करने / पहचानने में सुविधा हो।

1,797 unauthorized colonies in Delhi, 7 lakh people gifted by Modi government, 79 villages will be urbanized | दिल्ली में 1,797 अवैध कॉलोनियां, 7 लाख लोगों को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, 79 गांवों का होगा शहरीकरण

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस 15 साल तक सत्ता में रही जबकि आप पांच साल तक। उन्होंने अवैध कॉलोनियों के नियमन के लिए कुछ नहीं किया।

Highlightsइसके अलावा धारा-81 के तहत दर्ज मामले भी वापस होंगे। अनधिकृत कॉलोनियों के मामलों में दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम के मामलों को वापस लेने का निर्देश दिए गए हैं। 

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने इस पर फैसला लिया। दिल्ली में इस समय दिल्ली में 1,797 अनधिकृत कॉलोनियां हैं और सात लाख लोग रह रहे हैं।

हर सरकार चुनाव के समय इसका घोषणा करती है। दिल्ली में जनवरी-फरवरी में चुनाव होने की उम्मीद है। केजरीवाल सरकार भी इस मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमला करती थी। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान इसे चुनावी वादा में शामिल किया था। 

एलजी अनिल बैजल ने कहा कि 79 गांवों के शहरीकरण को मंजूरी दी गई है ताकि अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को स्वामित्व अधिकार प्रदान करने / पहचानने में सुविधा हो। इसके साथ ही दिल्ली आवास योजना में प्रधानमंत्री-औपनिवेशिक कालोनियों के कार्यान्वयन के लिए उठाए गए कदम, अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक प्रदान करना / मान्यता प्रदान करना भी है। इसके अलावा धारा-81 के तहत दर्ज मामले भी वापस होंगे। अनधिकृत कॉलोनियों के मामलों में दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम के मामलों को वापस लेने का निर्देश दिए गए हैं। 

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस 15 साल तक सत्ता में रही जबकि आप पांच साल तक। उन्होंने अवैध कॉलोनियों के नियमन के लिए कुछ नहीं किया। इससे पहले इस हफ्ते की शुरुआत में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली सरकार पर इन कॉलोनियों के नियमन का श्रेय लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। हालांकि केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र श्रेय ले सकता है, आप सरकार बस नियमन चाहती है ताकि लोगों को उनके अधिकार मिल सके। 

Web Title: 1,797 unauthorized colonies in Delhi, 7 lakh people gifted by Modi government, 79 villages will be urbanized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे