तेलंगाना में कोरोना वायरस के 178 नए मामले, एक की मौत

By भाषा | Published: February 27, 2021 11:10 AM2021-02-27T11:10:44+5:302021-02-27T11:10:44+5:30

178 new cases of corona virus in Telangana, one dead | तेलंगाना में कोरोना वायरस के 178 नए मामले, एक की मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस के 178 नए मामले, एक की मौत

हैदराबाद, 27 फरवरी तेलंगाना में कोरोना वायरस के 178 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 2.98 लाख के पार चले गए जबकि एक और संक्रमित के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 1,633 पहुंच गई है।

एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया है कि 26 फरवरी की शाम आठ बजे तक ग्रेटर हैदराबाद निगम में सबसे ज्यादा 30 मामले आए हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, कुल मामले 2,98,631 पहुंच गए हैं।

उसमें बताया गया है कि 148 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की तादाद 2,95,059 पहुंच गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 1939 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।

राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 1.4 फीसदी है।

तेलंगाना में संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.1 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 178 new cases of corona virus in Telangana, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे