गंगटोक, चार जुलाई सिक्किम में रविवार को 176 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,131 हो गए। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
राज्य में कोरोना वायरस वायरस से मरने वालों की संख्या 308 पर अपरिवर्तित रही क्योंकि संक्रमण से कोई नई मृत्यु नहीं हुई।
दक्षिणी सिक्किम में सबसे अधिक 87 नए मामले आए, इसके बाद पूर्वी सिक्किम में 58 और पश्चिमी सिक्किम में 31 मामले आए।
सिक्किम में अब 2,101 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 18,469 लोग बीमारी से उबर चुके हैं और 253 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।
राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 87.4 प्रतिशत है।
हिमालयी राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1.67 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में हुईं 1,367 जांच शामिल हैं। संक्रमण दर 12.8 प्रतिशत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।