आईटीबीपी में भर्ती हुए 173 नए कांस्टेबल, ज्यादातर हैं MCA, MA, इंजीनियर और बीए डिग्री धारक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2019 13:38 IST2019-12-17T13:38:57+5:302019-12-17T13:38:57+5:30

बल का हिस्सा बने इन जवानों में से चार स्नात्कोत्तर की उपाधि धारक हैं, एक के पास एमसीए की डिग्री है, 41 कला स्नातक हैं, पांच बीएससी, तीन वाणिज्य स्नातक हैं, दो बीएड डिग्री धारक है, एक बीई और एक बीसीए डिग्री धारक है, दो ने बीबीए कर रखा है , बीटेक और बीफार्मा किये एक-एक जवान हैं

173 new constables admitted in ITBP, mostly MCA, MA, Engineer and BA degree holders | आईटीबीपी में भर्ती हुए 173 नए कांस्टेबल, ज्यादातर हैं MCA, MA, इंजीनियर और बीए डिग्री धारक

बल में जवान या कांस्टेबल पद पर आवेदन के लिये न्यूनतम अर्हता 10वीं पास है।

Highlightsआईटीबीपी को 173 नए कांस्टेबल मिल गए। इन कांस्टेबलों में एमसीए, एमए, इंजीनियर और बीए डिग्री धारक भी हैं।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रशिक्षण केंद्र में यहां हुई एक पासिंग आउट परेड के बाद बल को 173 नए कांस्टेबल मिल गए। खास बात यह है कि इन कांस्टेबलों में एमसीए, एमए, इंजीनियर और बीए डिग्री धारक भी हैं।

बल में जवान या कांस्टेबल पद पर आवेदन के लिये न्यूनतम अर्हता 10वीं पास है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन पुरुष जवानों की तैनाती लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक लगने वाली चीनी सीमा पर की जाएगी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बल का हिस्सा बने इन जवानों में से चार स्नात्कोत्तर की उपाधि धारक हैं, एक के पास एमसीए की डिग्री है, 41 कला स्नातक हैं, पांच बीएससी, तीन वाणिज्य स्नातक हैं, दो बीएड डिग्री धारक है, एक बीई और एक बीसीए डिग्री धारक है, दो ने बीबीए कर रखा है , बीटेक और बीफार्मा किये एक-एक जवान हैं जबकि 93 जवानों ने 12वीं तक पढ़ाई की है। 16 जवानों ने 10वीं तक पढ़ाई की है जो इस पद के लिये न्यूनतम योग्यता थी।

Web Title: 173 new constables admitted in ITBP, mostly MCA, MA, Engineer and BA degree holders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे