कर्नाटक में कोविड-19 के 171 नए मामले, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: November 15, 2021 21:22 IST2021-11-15T21:22:21+5:302021-11-15T21:22:21+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 171 नए मामले, एक मरीज की मौत
बेंगलुरु, 15 नवंबर कर्नाटक में कोविड-19 के 171 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 29,92,021 और 38,146 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वहीं, सोमवार को 255 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,45,934 हो गई। सोमवार को सामने आए कुल 171 नए मामलों में से 118 बेंगलुरु अर्बन से सामने आए हैं।
राज्य में 7,912 मरीजों का उपचार चल रहा है। दिन में संक्रमण दर 0.25 फीसदी और मृत्यु दर 0.58 फीसदी दर्ज की गई। सोमवार को मैसुरु में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।