मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), छह अगस्त जिले के शुक्रताल कस्बे में बिजली के तार से करंट लगने से 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वह बृहस्पतिवार रात को गंगा नदी से जल लाने के लिए गया था तभी वह बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और वहां से जा रही हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में, शामली जिले में बृहस्पतिवार को पांच साल के बच्चे की ट्रांसफॉर्मर के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई थी।
बच्चे के परिवार के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और कथित लापरवाही के लिए बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।