नवी मुंबई में सड़क दुर्घटना में 17 लोग घायल

By भाषा | Updated: November 18, 2020 19:00 IST2020-11-18T19:00:52+5:302020-11-18T19:00:52+5:30

17 people injured in road accident in Navi Mumbai | नवी मुंबई में सड़क दुर्घटना में 17 लोग घायल

नवी मुंबई में सड़क दुर्घटना में 17 लोग घायल

मुंबई, 18 नवंबर नवी मुंबई में बुधवार तड़के एक सड़क डिवाइडर से टकराकर एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे कमोठी इलाके में हुई, जब ठाणे जिले के बदलापुर की ओर जा रही बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अधिकारी ने कहा कि चालक सहित 17 लोगों को चोटें आईं और उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

कमोठी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संजय पाटिल ने कहा कि ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17 people injured in road accident in Navi Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे