अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले

By भाषा | Updated: December 16, 2020 12:50 IST2020-12-16T12:50:42+5:302020-12-16T12:50:42+5:30

17 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले

ईटानगर, 16 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,553 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 के लिए राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि नए मामलों में से पांच तवांग से और तीन-तीन मामले चांगलांग एवं ईस्ट सियांग से तथा एक-एक मामला सियांग, लोहित, वेस्ट कामेंग, पापुमपारे, अपर सियांग और तिरप जिलों से है।

उन्होंने बताया, ‘‘नए मरीजों में असम राइफल्स के तीन कर्मी और सेना का एक जवान शामिल है।’’

एसएसओ ने बताया कि सभी नए मामलों की पुष्टि रैपिड एंटीजन टेस्ट से हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से आठ मरीजों में संक्रमण के लक्षण थे जबकि शेष में कोई लक्षण नहीं थे।

जाम्पा ने बताया कि मंगलवार को 21 मरीज ठीक हो गए जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16,264 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.25 प्रतिशत है और 234 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। संक्रमण से मरने वालों की संख्या 55 है।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 100 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद चांगलांग में 26 मरीज, ईस्ट सियांग में 23 मरीज और वेस्ट कामेंग में 22 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3,70,128 नमूनों की जांच हुई है। मंगलवार को 588 नमूनों की जांच हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे