COVID 19: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 16,225 नए मामले, 153 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 27, 2021 09:44 IST2021-05-27T08:51:42+5:302021-05-27T09:44:40+5:30

COVID 19: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 16,225 नए मामले, 153 और लोगों की मौत
Highlightsपश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 16,225 नए मामले राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 14,827 हो गई1,23,377 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 16,225 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,18,203 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 153 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,827 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 1,23,377 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 11,79,999 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राज्य में अभी तक कुल 1,21,21,940 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।