हैदराबाद/श्रीनगर, एक नवंबर कोविड-19 के तेलंगाना में सोमवार को 160 और जम्मू-कश्मीर में 98 नए मामले सामने आए। राज्य और केंद्रशासित प्रदेश की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
तेलंगाना में 160 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,71,623 हो गई। वहीं दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,958 हो गई।
राज्य सरकार की ओर से सोमवार पांच बजकर 30 मिनट पर जारी आंकड़ों के अनुसार 193 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,63,691 हो गई। वहीं 3,947 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को संक्रमण के 98 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,347 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,436 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग से संक्रमण के 14 और कश्मीर संभाग से 84 मामले सामने आए। संक्रमण के सबसे ज्यादा 56 नए मामले श्रीनगर जिले से सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में 899 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 3,27,012 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।