उप्र के मुजफ्फरनगर में 16 वर्षीय किशोरी अगवा
By भाषा | Updated: September 22, 2021 11:40 IST2021-09-22T11:40:54+5:302021-09-22T11:40:54+5:30

उप्र के मुजफ्फरनगर में 16 वर्षीय किशोरी अगवा
मुजफ्फरनगर, 22 सितंबर जिले के शुक्रताल गांव में 16 वर्षीय किशोरी को उसके घर से पास से तीन व्यक्तियों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार को हुई थी जब नाबालिग लड़की अपने घर से बाहर कूड़ा फेंकने के लिए निकली थी।
पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में राजपाल, कृष्ण दत्त और पिंकू पर अपनी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि तीनों एक ही गांव के हैं और फिलहाल फरार हैं।
पुलिस ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के मुताबिक तीनों ने जबर्दस्ती लड़की को एक कार के भीतर खींचा और वहां से लेकर चले गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।