जोधपुर में सुरक्षा कर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर जेल से 16 कैदी फरार

By भाषा | Updated: April 6, 2021 00:53 IST2021-04-06T00:53:54+5:302021-04-06T00:53:54+5:30

16 prisoners escaped from jail by pouring chili powder in the eyes of security personnel in Jodhpur | जोधपुर में सुरक्षा कर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर जेल से 16 कैदी फरार

जोधपुर में सुरक्षा कर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर जेल से 16 कैदी फरार

जोधपुर(राजस्थान), पांच अप्रैल फलोदी उप-कारागार के 16 कैदी सोमवार रात सुरक्षा कर्मियों की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक कर भाग निकले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इन कैदियों में ज्यादातर लोग हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सजा काट रहे थे। उन्हें पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) अनिल कायल ने कहा कि रात साढ़े आठ बजे भोजन करने के बाद अपने बैरकों में भेजे जाने के दौरान कैदियों ने सुरक्षा कर्मियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया और भाग निकले।

कायल ने कहा कि सभी इलाकों को सील कर दिया गया है और पुलिस के विभिन्न दल उनकी तलाश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 prisoners escaped from jail by pouring chili powder in the eyes of security personnel in Jodhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे