अंडमान में कोविड-19 के 16 नए मामले, एक मरीज की मौत
By भाषा | Updated: May 28, 2021 09:55 IST2021-05-28T09:55:20+5:302021-05-28T09:55:20+5:30

अंडमान में कोविड-19 के 16 नए मामले, एक मरीज की मौत
पोर्ट ब्लेयर, 28 मई अंडमान और निकोबार द्वीप में 16 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को महामारी के मामले बढ़कर 6,917 हो गए जबकि एक व्यक्ति के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 109 पर पहुंच गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 18 और लोग इस बीमारी से उबर गए हैं जिससे इस द्वीप में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,591 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 217 लोग अब भी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अब तक कोविड-19 के लिए 3.84 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है जिनमें संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत रही।
अधिकारी ने बताया कि कुल 1.23 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है जबकि 17,360 लोगों ने दूसरी खुराक भी ले ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।