कोल्हान विश्वविद्यालय में आदिवासी एवं स्थानीय भाषाओं के 159 शिक्षकों के पद सृजित

By भाषा | Updated: August 24, 2021 01:17 IST2021-08-24T01:17:52+5:302021-08-24T01:17:52+5:30

159 posts of teachers of tribal and local languages created in Kolhan University | कोल्हान विश्वविद्यालय में आदिवासी एवं स्थानीय भाषाओं के 159 शिक्षकों के पद सृजित

कोल्हान विश्वविद्यालय में आदिवासी एवं स्थानीय भाषाओं के 159 शिक्षकों के पद सृजित

झारखंड के चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय में संथाली, हो, कुडुख, कुरमाली तथा मुंडारी भाषा की पढ़ाई के लिए 159 शिक्षकों के पद सृजित करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को मंजूरी दी। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर केंद्रों में संथाली हो कुडुख, कुरमाली तथा मुंडारी भाषा की शिक्षा के लिए शिक्षकों के पद सृजित करने संबंधी प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रवक्ता ने बताया कि इनमें कुडुख भाषा में छह, संथाली भाषा में 39, हो भाषा में 39, कुरमाली भाषा में 39 और मुंडारी भाषा में 12 शिक्षकों के पद सृजित होने हैं। वहीं स्नातकोत्तर केंद्रों में संथाली, हो, कुरमाली और मुंडारी भाषा में छह-छह पद समेत कुल 24 शिक्षकों के पद सृजित किए जायेंगे। गौतरलब है कि पांच अगस्त को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने राज्य की नौकरियों के लिए स्थानीय भाषाओं का ज्ञान अनिवार्य कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 159 posts of teachers of tribal and local languages created in Kolhan University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे