भारत में कोविड रोधी टीके की 15.89 करोड़ खुराकें दी गईं

By भाषा | Published: May 4, 2021 01:01 PM2021-05-04T13:01:35+5:302021-05-04T13:01:35+5:30

15.89 crore doses of anti-cavid vaccine given in India | भारत में कोविड रोधी टीके की 15.89 करोड़ खुराकें दी गईं

भारत में कोविड रोधी टीके की 15.89 करोड़ खुराकें दी गईं

नयी दिल्ली, चार मई भारत में कोविड रोधी टीके की 15.89 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तीन मई को ही 17,08,390 खुराकें दी गई हैं।

मंत्रालय ने बताया कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के 4,06,339 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई है।

उसके मुताबिक, इनमें छत्तीसगढ़ में 1,025, दिल्ली में 40,028, गुजरात में 1,08,191, हरियाणा में 55,565, जम्मू-कश्मीर में 5,587, कर्नाटक में 2,353, महाराष्ट्र में 73,714, ओडिशा में 6,352, पंजाब में 635, राजस्थान में 76,151, तमिलनाडु में 2,744 और उत्तर प्रदेश में 33,544 लोग शामिल हैं।

सुबह सात बजे तक के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, कुल मिलाकर टीके की 15,89,32,921 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

उसमें बताया गया है कि 94,48,289 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि 62,97,900 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक लगवाई है। इसी तरह 1,35,05,877 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों ने टीके के पहली खुराक ली है जबकि 72,66,380 ने दूसरी खुराक लगवाई है।

आंकड़ों के अनुसार, 45-60 वर्ष आयु समूह में 5,30,50,669 और 41,42,786 लोगों ने टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगवाई है। वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5,28,16,238 और 1,19,98,443 लाभार्थियों ने क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ली।

देश में टीके की अबतक लगाई गई कुल खुराकों में से दस राज्यों-- महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में 66.94 प्रतिशत खुराकें लगाई गई हैं।

इस स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड रोधी टीके की 75 लाख से अधिक खुराकें हैं और उन्हें अगले तीन दिन में 48 लाख से अधिक और खुराकें मिलेंगी।

मंत्रालय ने सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के हवाले से बताया है कि भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 16,69,97,410 खुराकें निशुल्क मुहैया कराई हैं। इनमें से 15,94,75,507 का इस्तेमाल हुआ है जिनमें खुराकों का ज़ाया जाना भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15.89 crore doses of anti-cavid vaccine given in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे