केरल में कोविड-19 के 15,600 नए मामले, 148 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:27 IST2021-07-07T20:27:31+5:302021-07-07T20:27:31+5:30

केरल में कोविड-19 के 15,600 नए मामले, 148 और लोगों की मौत
तिरुवनंतपुरम, सात जुलाई केरल में बुधवार को कोविड-19 के 15,600 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,11,694 हो गई। वहीं, महामारी से 148 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,108 हो गई।
राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 11,629 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,89,186 हो गई है। वहीं, अब राज्य में 1,07,925 मरीजों का चल रहा है।
संक्रमण के नए मामलों में से मलप्पुरम में सबसे ज्यादा 2,052 और एर्नाकुलम में 1,727, त्रिशूर में 1,724, कोझिकोड में 1,683, पलक्कड़ में 1,501 और तिरुवनंतपुरम में 1,150 मामले सामने आए।
विज्ञप्ति में बताया गया कि इन लोगों में 74 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।