Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 156 नए मरीज, संक्रमण के कुल मामले 4730

By भाषा | Updated: June 13, 2020 05:35 IST2020-06-13T05:35:58+5:302020-06-13T05:35:58+5:30

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात तक कोरोना वायरस के कारण 53 लोगों की मौत हुई है।

156 new patients of Kovid-19 in Jammu and Kashmir, 4730 total cases of infection | Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 156 नए मरीज, संक्रमण के कुल मामले 4730

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में संक्रमण के सर्वाधिक 38 मामले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से हैं।जम्मू-कश्मीर में कठुआ में कोविड-19 के 26 मामले हैं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल 4,730 मामले हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 88 मामले जम्मू से और 68 कश्मीर से हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण के इन नए मामलों में से 80 लोग ऐसे हैं जो हाल में केंद्र शासित प्रदेश में लौटे हैं।

संक्रमण के सर्वाधिक 38 मामले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से हैं। कठुआ में कोविड-19 के 26 मामले हैं। बांदीपुरा, गांदेरबल और उधमपुर में कोई नया मामला नहीं आया। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के कुल 4,730 मामलों में से 3,633 मामले कश्मीर में जबकि 1,097 मामले जम्मू क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि 2,086 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कारण 53 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 2,591 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।  

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख के पार-

देश भर में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। दुनिया में भारत का स्थान चौथा हो गया है। इस समय देश में कुल मरीज 301,579 हो गए हैं और मरने वाले की संख्या 8,553 है।

महाराष्ट्र में COVID19 मामलों की कुल संख्या 1 लाख को पार हो गई है, आज 3493 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,01,141 हो गई है। मरने वालों की कुल संख्या 3717 हो गई है।

कोविड-19 मामले में महाराष्ट्र देश भर में सबसे आगे है। देश में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले पहली बार 10,000 के पार पहुंच गए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 301,579 हो गए हैं, जबकि संक्रमितों में से और 396 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,553 हो गई है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गयी । राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,01,141 हो गई है।

विभाग ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को 27 और लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 3717 हो गयी है। बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को 1718 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हजार 796 हो गयी है ।

Web Title: 156 new patients of Kovid-19 in Jammu and Kashmir, 4730 total cases of infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे