दिल्ली में कोविड-19 के 1,550 नए मामले, 207 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:27 IST2021-05-24T20:27:57+5:302021-05-24T20:27:57+5:30

1,550 new cases of Kovid-19 in Delhi, 207 patients died | दिल्ली में कोविड-19 के 1,550 नए मामले, 207 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 1,550 नए मामले, 207 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, 24 मई राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 1,550 नए मामले सामने आए और 207 मरीजों की मौत हो गयी । इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने संभावित तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है।

सोमवार को सामने आये मामले यहां 27 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम तथा लगातार दूसरे दिन 2000 से कम मामले हैं। शहर में 27 मार्च को कोविड-19 के 1,558 नए मामले सामने आए थे । सोमवार को यहां संक्रमण दर 2.52 फीसद रही।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। इस बुलेटिन के अनुसार यहां 207 और मरीजों की जान चले के बाद अब तक 23,409 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

रविवार को कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए थे जबकि 189 मरीजों की मौत हुई थी। उस दिन संक्रमण दर घटकर 2.42 फीसद तक आ गयी थी।

शहर में बुधवार को कोविड-19 के 3,846 नए मामले सामने आए थे जबकि 235 मरीजों की मौत हुई थी, बृहस्पतिवार को 3231 नये मामले सामने आये थे और 233 मरीजों ने जान गंवायी थी तथा शुक्रवार को 3009 नये मामले सामने आये थे जबकि 252 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। शनिवार को नये मामले घटकर 2260 रह गये थे।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की संक्रमण दर बृहस्पतिवार को 5.5 फीसद, शुक्रवार को 4.76 फीसद और शनिवार को क्रमिक रूप से घटकर चार फीसद से कम रह गयी थी।

केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘‘ अब मामले काफी घट रहे हैं। देश के लिए यह दूसरी लहर है लेकिन दिल्ली के लिए यह चौथी लहर है और इस बार , अप्रैल के आखिरी सप्ताह में करीब 28,000 मामले सामने आये थे लेकिन अब यह 1500 तक आ गये हैं।’’

उन्होंने कहा कि संक्रमण दर करीब 2.5 फीसद तक गिर गयी हैं जो अप्रैल के आखिर सप्ताह में 36 फीसद तक चली गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि यह लहर अब घट रही है लेकिन हमारे प्रयासों में कोई शिथिलता नहीं रही। हमने पहले से ही अगली लहर के लिए तैयारी शुरू कर दी है।’’

राष्ट्रीय राजधानी में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से सावधानी बरतने एवं खुद से दवा खासकर स्टेरॉयड नहीं लेने का आह्वान किया और कहा कि शहर में 15 अस्पताल म्यूकरमाइकोसिस का उपचार कर रहे हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को 61,506 जांच करायी गयी थीं।

शहर में सोमवार को इस महामारी के मामले बढ़कर कुल 14,18,418 हो गये । अबतक 13.7लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यहां सोमवार को यहां 24,578 मरीज उपचारत थे जबकि रविवार को उनकी संख्या 27,610 थी।

घरों में पृथक-वास में चल रहे मरीजों की संख्या रविवार के 15,844 से घटकर 13,806 हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,550 new cases of Kovid-19 in Delhi, 207 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे