गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,549 नए मामले सामने आए, 39 और रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: May 25, 2021 19:12 IST2021-05-25T19:12:17+5:302021-05-25T19:12:17+5:30

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,549 नए मामले सामने आए, 39 और रोगियों की मौत
पणजी, 25 मई गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 1,549 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,49,410 हो गई जबकि 39 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,460 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि दिनभर में कुल 2,082 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,31,244 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 15,706 है।
उन्होंने कहा कि दिनभर में 5,044 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अबतक कुल 7,96,984 जांच की जा चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।