आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,535 नए मामले, 16 और मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: August 14, 2021 17:55 IST2021-08-14T17:55:11+5:302021-08-14T17:55:11+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,535 नए मामले, 16 और मरीजों की मौत
अमरावती, 14 अगस्त आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,535 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,92,191 हो गई है। वहीं, महामारी से 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 13,631 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,075 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,60,350 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 18,210 रह गई है।
संक्रमण के नए मरीजों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 299 मरीज सामने आए। इसके बाद चित्तूर में 237, एसपीएस नेल्लोर में 211, पश्चिम गोदावरी में 177, गुंटूर में 173, कृष्णा में 109 और प्रकाशम में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मरीज मिले।
चित्तूर, कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर जिले में कोविड-19 से तीन-तीन और मरीजों की मौत हुई है। पूर्वी और पश्चिम गोदावरी में दो-दो जबकि गुंटूर, कडप्पा और विशाखापत्तनम में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।