मप्र के जबलपुर शहर में एक माह में मिले डेंगू के 151 मामले

By भाषा | Updated: August 26, 2021 21:38 IST2021-08-26T21:38:18+5:302021-08-26T21:38:18+5:30

151 cases of dengue found in a month in Jabalpur city of MP | मप्र के जबलपुर शहर में एक माह में मिले डेंगू के 151 मामले

मप्र के जबलपुर शहर में एक माह में मिले डेंगू के 151 मामले

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पिछले 30 दिन में डेंगू के 151 मामले दर्ज किए गए हैं। सेठ गोविंददास जिला अस्पताल के प्रवक्ता अजय कुरील ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस दौरान मच्छर जनित रोग से किसी की मौत की खबर नहीं है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सरकारी अस्पतालों द्वारा रिपोर्ट किए गए मामले के आधार पर आंकड़े संकलित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल डेंगू के मरीजों के बारे में केवल मौखिक तौर पर सूचित करते हैं लेकिन अब उन्हें लिखित रूप में जानकारी देने के लिए कहा गया है। जबलपुर में डेंगू के प्रकोप की खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य सेवाओं) से राज्य सरकार द्वारा इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जनकारी मांगी है। आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन ने दो सप्ताह में शीर्ष अधिकारियों से जवाब मांगा है। उनके मुताबिक आयोग ने यह कहा कि जबलपुर नगर निगम डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा पाए जाने वाले परिसर के मकान मालिकों पर 200 रुपए का जुर्माना लगा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 151 cases of dengue found in a month in Jabalpur city of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे