तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,509 नये मामले, 20 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: September 1, 2021 22:05 IST2021-09-01T22:05:58+5:302021-09-01T22:05:58+5:30

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,509 नये मामले, 20 मरीजों की मौत
तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 1,509 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,16,381 हो गयी जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 34,941 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,719 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,64,820 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,620 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों में कोयम्बटूर में 186, चेन्नई में 177 और इरोड जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नये मामले सामने आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।