केरल में कोविड-19 के 15,058 नए मामले, 99 लोगों की मौत

By भाषा | Published: September 13, 2021 06:57 PM2021-09-13T18:57:40+5:302021-09-13T18:57:40+5:30

15,058 new cases of Kovid-19 in Kerala, 99 people died | केरल में कोविड-19 के 15,058 नए मामले, 99 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 15,058 नए मामले, 99 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, 13 सितंबर केरल में सोमवार को कोविड-19 के 15,058 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,90,489 हो गई। वहीं, संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 91,885 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 16.39 प्रतिशत दर्ज की गई। बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार तक 28,439 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ कर 41,58,504 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,08,773 है।

राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं। इसके बाद कोझिकोड में 1800 मामले आए, एर्णाकुलम में 1694 मामले, तिरुवनंतपुरम में 1387, कोल्लम में 1216, मलप्पुरम में 1199, पलक्कड़ में 1124, अलप्पुझा में 1118 और कोट्टायम में 1027 मामले आए हैं।

संक्रमितों में 61 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 49 दूसरे राज्य से हैं और 14,336 लोग संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आए। हालांकि 612 मरीजों के संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चला है। राज्य में वर्तमान में 5,90,219 मरीजों को विभिन्न जिलों में निगरानी में रखा गया है जिनमें 5,60,694 गृह-पृथकवास या संस्थागत पृथक-वास में हैं और 29,525 मरीज अस्पतालों में भर्ती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15,058 new cases of Kovid-19 in Kerala, 99 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे