जम्मू-कश्मीर में इस साल 150 आतंकियों का हो चुका है खात्मा, अभियान लगातार रहेगा जारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 27, 2022 14:35 IST2022-09-27T14:30:16+5:302022-09-27T14:35:24+5:30

साल 2022 में कश्मीर घाटी में चले आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 111 स्थानीय और 39 विदेशी समेत कुल 150 आतंकवादी मारे गए।

150 terrorists have been eliminated in Jammu and Kashmir this year, the campaign against them will continue | जम्मू-कश्मीर में इस साल 150 आतंकियों का हो चुका है खात्मा, अभियान लगातार रहेगा जारी

फाइल फोटो

Highlightsसुरक्षाबलों ने 2022 के पहले 9 महीनों में 39 विदेशियों आतंकवादियों को कश्मीर घाटी में मार गिराया हैवहीं आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 111 स्थानीय आतंकियों को भी मौत के घाट उतारा गया हैकुल 150 आतंकियों को मार गिराने वाले सुरक्षाबल ने घाटी के युवाओं से कहा कि किसी के बहकावे में न आयें

जम्मू: बीते 3 दशकों से पाकिस्तान सीमा पर स्थित आतंकवाद का मजबूती से सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस साल अब तक 150 आतंकवादी मारे गए हैं और क्षेत्र में आतंक के खिलाफ गहन अभियान जारी रहेगा।पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 111 स्थानीय और 39 विदेशी समेत 150 आतंकवादी मारे गए।

उन्होंने कहा कि हम 2022 के पहले 9 महीनों के दौरान 39 विदेशियों सहित 150 आतंकवादियों को मारने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बल आतंकवाद विरोधी अभियान पूरी तीव्रता के साथ आगे भी जारी रखेगा।

सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इस दौरान पुलिस को बिना किसी नुकसान के क्लीन स्वीप ऑपरेशनों में आतंकवादियों का सफाया करने में बलों की संयुक्त टीमें जबरदस्त सफलता हासिल कर रही हैं। उन्होंने गुमराह युवाओं से आतंकवाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की है।

एडीजीपी विजय कुमार ने इन आतंकवादियों के माता-पिता और बड़ों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों से हिंसा के इस लापरवाह रास्ते को छोड़ने का अनुरोध करें। सूबे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे ओजीडब्ल्यू और हाइब्रिड आतंकवादियों पर भी नजर रख रहे हैं। घाटी में एक दर्जन से अधिक ओजीडब्ल्यू और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस साल आतंकवादी भर्ती का पता लगाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं और इस साल अब तक घाटी में लगभग 40 कमजोर युवाओं को परामर्श दिया गया है। जिन्हें आतंकवाद के रास्ते पर चलने से रोकने में कामयाबी हासिल हुई है।

बातचीत के अंत में एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि पिछले दो वर्षों से सीमाओं पर शून्य घुसपैठ के बाद, हम आतंकवादी भर्ती को रोकने के लिए ध्यान केंद्रित करने में सक्षम थे और इसे चतुराई से नियंत्रित किया जा रहा है।

Web Title: 150 terrorists have been eliminated in Jammu and Kashmir this year, the campaign against them will continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे