अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश के दौरान 15 पंजाबी युवक लापता

By भाषा | Updated: March 10, 2020 06:01 IST2020-03-10T06:01:21+5:302020-03-10T06:01:21+5:30

लापता युवकों के परिजनों ने नापा को बताया कि मूलतः पंजाब के निवासी 56 लोगों का समूह अमेरिकी सीमा से केवल एक घंटे की दूरी पर था तब मेक्सिको की सेना ने उन्हें पकड़ लिया।

15 Punjabi youths missing while illegally entering the US NAPA | अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश के दौरान 15 पंजाबी युवक लापता

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsउत्तर अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन (नापा) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चाहल के अनुसार इनमें से छह युवक बहामास द्वीप की ओर से सीमा लांघने कर अमेरिका में घुसने का प्रयास कर रहे थेचाहल ने एक बयान में कहा कि मेक्सिको की सेना ने छह पंजाबी युवकों को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया जो अमेरिका पहुंच गए लेकिन 11 युवकों को ले जाया गया जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है।

वाशिंगटन: अमेरिका के दक्षिण में मेक्सिको और बहामास से सटी सीमा पार कर अवैध रूप से देश में घुसने का प्रयास कर रहे पंजाब के रहने वाले कम से कम 15 युवक लापता हो गए हैं। एक सामुदायिक कार्यकर्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उत्तर अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन (नापा) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चाहल के अनुसार इनमें से छह युवक बहामास द्वीप की ओर से सीमा लांघने कर अमेरिका में घुसने का प्रयास कर रहे थे जबकि नौ युवक मेक्सिको की तरफ से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।

लापता युवकों के परिजनों ने नापा को बताया कि मूलतः पंजाब के निवासी 56 लोगों का समूह अमेरिकी सीमा से केवल एक घंटे की दूरी पर था तब मेक्सिको की सेना ने उन्हें पकड़ लिया। चाहल ने एक बयान में कहा कि मेक्सिको की सेना ने छह पंजाबी युवकों को हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया जो अमेरिका पहुंच गए लेकिन 11 युवकों को ले जाया गया जिनका अभी तक पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि छह युवक बहामास की तरफ से अमेरिका में प्रवेश करने के दौरान लापता हो गये ।

Web Title: 15 Punjabi youths missing while illegally entering the US NAPA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे