पलामू के खरगड़ा पंचायत में 15 दिनों में कोविड से 15 लोगों के मरने की आशंका

By भाषा | Published: May 25, 2021 01:27 AM2021-05-25T01:27:01+5:302021-05-25T01:27:01+5:30

15 people feared dead from Kovid in 15 days in Khargada Panchayat of Palamu | पलामू के खरगड़ा पंचायत में 15 दिनों में कोविड से 15 लोगों के मरने की आशंका

पलामू के खरगड़ा पंचायत में 15 दिनों में कोविड से 15 लोगों के मरने की आशंका

मेदिनीनगर (झारखंड), 24 मई पलामू जिले के खरगड़ा पंचायत में पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से कम से कम 15 लोगों के मरने की आशंका है।

मेदिनीनगर जिला प्रशासन ने इन मौतों की पुष्टि स्वयं एक जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।

उपायुक्त शशिरंजन के निर्देश पर उपविकास आयुक्त शेखर जमुआर ने हैदरनगर प्रखण्ड के खरगड़ा में विशेष जांच दल भेज कर उक्त मौतों की जांच कराई है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान के अनुसार, पिछले 15 दिनों में मरने वाले 15 लोगों में बुखार, सर्दी एवं खांसी के लक्षण थे और बाकी सात अलग-अलग बीमारियों से मरे हैं। आशंका है कि इन सभी की मौत कोविड से हुई है, लेकिन सभी मृतकों की कोरोना जांच नहीं होने के कारण इसकी 100 प्रतिशत पुष्टि नहीं हो सकी है।

दूसरी तो खरगड़ा के मुखिया नागेन्द्र मेहता के अनुसार उनकी पंचायत के तहत केवाल और सजवन सलेमपुर में चार-चार, चेचरिया में पांच और खरगड़ा में दो लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में सभी की उम्र 40 वर्ष से अधिक है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, खरगड़ा की जनसंख्या लगभग 5,500 और पंचायत में कोई स्वास्थ्य उपकेन्द्र नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 people feared dead from Kovid in 15 days in Khargada Panchayat of Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे