गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: August 22, 2021 20:51 IST2021-08-22T20:51:56+5:302021-08-22T20:51:56+5:30

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,302 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिनभर में 17 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,15,041 हो गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 10,079 है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 182 है। इनमें से चार की हालत नाजुक है। रक्षा बंधन के चलते राज्य में रविवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान रोक दिया गया। शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 4,26,66,652 खुराकें दी जा चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।