दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में 15 और लोग हिरासत में लिए गए

By भाषा | Updated: January 28, 2021 22:22 IST2021-01-28T22:22:24+5:302021-01-28T22:22:24+5:30

15 more people detained in connection with violence during tractor parade in Delhi | दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में 15 और लोग हिरासत में लिए गए

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में 15 और लोग हिरासत में लिए गए

नयी दिल्ली, 28 जनवरी दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा में संलिप्तता के संदेह में बृहस्पतिवार को 15 और लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि बुराड़ी में डीडीए मैदान में रह रहे करीब 30 किसान सिंघू बॉर्डर की ओर चले गए।

इस बीच, पुलिस ने लाल किला की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड के दौरान कई स्थानों पर दिल्ली में किसानों की पुलिस के साथ भिड़ंत हुयी थी। सिंघू और टीकरी बॉर्डर से तय मार्ग पर परेड करने के बजाए प्रदर्शनकारी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दाखिल हो गए थे।

इनमें से कई प्रदर्शनकारी लाल किला परिसर में दाखिल हुए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने वहां ध्वज स्तंभ पर धार्मिक झंडा भी लगा दिया।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया, ‘‘गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा और कानूनों के उल्लंघन के मामले में कथित संलिप्तता के लिए करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि बुराड़ी में डीडीए मैदान के पास प्रदर्शन कर रहे करीब 30 किसान सिंघू बॉर्डर की ओर चले गए हैं। इस जगह को जल्द ही साफ कर दिया जाएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की घटना के बाद लाल किला और इसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है।

इससे पहले, दिन में दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसका विशेष प्रकोष्ठ गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के पीछे साजिश की जांच करेगा।

दिल्ली पुलिस ने हिंसा के मामले में बृहस्पतिवार तक कुल 25 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं, 19 लोगों को गिरफ्तार किया और 200 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 more people detained in connection with violence during tractor parade in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे