पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत,जम्मू-कश्मीर में 244 नए मरीज मिले

By भाषा | Updated: January 2, 2021 22:41 IST2021-01-02T22:41:21+5:302021-01-02T22:41:21+5:30

15 more patients die due to corona virus infection in Punjab, 244 new patients found in Jammu and Kashmir | पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत,जम्मू-कश्मीर में 244 नए मरीज मिले

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत,जम्मू-कश्मीर में 244 नए मरीज मिले

चंडीगढ़, दो जनवरी पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 244 नये मामले सामने आये। एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,67,012 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,364 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 3,429 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 244 नए मरीज सामने आए और एक संक्रमित की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1.21 लाख हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 1,885 हो गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,999 रह गई है। प्रदेश में अबतक 1.17 लाख मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 more patients die due to corona virus infection in Punjab, 244 new patients found in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे