वाहन चोर गिरोह के 15 सदस्य पकड़े गए, 125 गाड़ियां बरामद

By भाषा | Updated: November 10, 2020 16:53 IST2020-11-10T16:53:49+5:302020-11-10T16:53:49+5:30

15 members of vehicle thief gang caught, 125 vehicles seized | वाहन चोर गिरोह के 15 सदस्य पकड़े गए, 125 गाड़ियां बरामद

वाहन चोर गिरोह के 15 सदस्य पकड़े गए, 125 गाड़ियां बरामद

नयी दिल्ली, 10 नवंबर दिल्ली पुलिस ने दोपहिया वाहनों को कथित रूप से चुराकर उनका लूट और झपटमारी में इस्तेमाल करने वाले एक गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वाहन चोरों और झपटमारों के बीच एक गठजोड़ नजर आया था। इससे पता चला था कि वे बाहरी जिले में झपटमारी करने के लिए चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद ये गिरफ्तारियां की गई हैं और अलग अलग इलाकों से चोरी के 125 दो पहिया वाहन और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि वाहन चोर, झपटमारों को चोरी की बाइक किराये या कमीशन पर देते थे।

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ए कोआन ने बताया कि ऐसी गतिविधियों को रोकने के वास्ते प्रभावी निगरानी रखने के लिए 23 अक्टूबर को टीम गठित की गई।

कोआन ने बताया कि सुल्तानपुरी में पुराने मच्छी चौक पर बाइक सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा। जांच के दौरान वे भागने की कोशिश कर रहे थे।

डीसीपी ने बताया कि उनकी पहचान सुमित, अजय और विकास के तौर पर हुई है और उनके पास से बरामद बाइक को सुल्तानपुरी इलाके से चोरी किया गया था।

वे सुल्तानपुरी और आसपास के इलाकों से बाइकें चुराते थे और इनका इस्तेमाल लूट या झपटमारी करने के लिए करते थे। वे इन गाड़ियों को अन्य अपराधियों को किराये पर देते थे जो वाहन चोरी, झपटमारी और लूट में शामिल रहे हैं।

डीसीपी के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की कई गाड़ियों को अलग अलग इलाकों में पार्क किया हुआ है।

कोआन ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि सागर नाम के व्यक्ति की अगुवाई में कई गिरोह चल रहे हैं। सागर चोरी, झपटमारी और वाहन चोरी के 33 मामलों में शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई और गिरोह के सरगना सागर समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 members of vehicle thief gang caught, 125 vehicles seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे