जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 149 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: November 27, 2021 21:12 IST2021-11-27T21:12:23+5:302021-11-27T21:12:23+5:30

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 149 नए मामले सामने आए
श्रीगनर, 27 नवंबर जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 149 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,36,386 तक पहुंच गई है जबकि बीते 24 घंटे में तीन रोगियों की मौत हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जम्मू संभाग से 30 जबकि कश्मीर संभाग से 119 नए मामले सामने आए हैं। श्रीनगर जिले में 42 जबकि बारामूला जिले में 23 लोग संक्रमित मिले।
अधिकारियों ने बताया कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,724 है। 3,30,189 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। अब तक 4,473 रोगियों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।